रायबरेली. लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां शाहजहांपुर जनपद में तैनात सिपाही लक्ष्मण प्रसाद यादव की मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. जिसकी हालत नाजुक है. उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.
सिपाही प्रयागराज से लौटते समय भदोखर थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास हादसे का शिकार हुए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों कुंभ में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे. इस बीच कुत्ते को बचाने के चक्कर ने सिपाही ने अपनी जान गवां दी.
इसे भी पढ़ें : काल बने कुत्तेः 3 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, नोचते हुए कुछ दूर घसीटा, फिर जो हुआ…
कुंभ स्नान कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक बरेली की डिफेंस कॉलोनी इज्जत नगर में रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद यादव शाहजहांपुर पुलिस लाइन में दीवान के पद पर कार्यरत थे. वे अपने साथी रोशन सिंह के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे. गुरुवार को दोनों वापस लौट रहे थे. इस बीच शाम करीब पांच बजे के आसपास ढाबा के पास हाईवे पर अचानक कुत्ता आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में सिपाही की मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें