
पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले में एसटीएफ, डीआरजी और सीएएफ के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. जवानों ने मालेवाही और बोदली के बीच घोटिया चौक में 7 बम बरामद किया है. नक्सली रोड ओपनिंग पार्टी को फंसाने के फिराक में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता से नक्सलियों की मंसूबे पर पानी फेर दिया. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
सरकार वनांचल क्षेत्र बारसूर से नारायणपुर के माड़ इलाके में सड़क बना रही है, ये नक्सिलियों का गढ़ है, जिसका नक्सली विरोध कर रहे हैं. इसलिए मजदूरों को जवान सुरक्षा मुहैया कर रहे हैं, जिसे नक्सली निशाना बनाना चाहते थे. इस मार्ग पर फोर्स को नुकसान पहुंचाने केलिए 4 एलईडी बम रिमोट कंट्रोल वाले, 3 देशी पट्रोल बम, 4 प्रेशरकुकर बम लगाए थे. लेकिन रोड ओपनिंग पर निकले जवानों ने सतर्कता दिखाई और सातों बम को बरामद किया.
बता दें कि नक्सलियों ने प्रेशरकुकर में 4 बम लगा रखे थे, जिनका रिमोट कंट्रोल दूर झाड़ियों में था, जिसमें बटन भी लगा हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. ताकि गांवों तक पहुंच मार्ग नहीं बन पाए.