Bihar News: बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बायपास रोड से दिनदहाड़े बाइक चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरी की यह वारदात एक सैनिक के साथ घटी है, जब वह दवा लेने अस्पताल पहुंचे थे. आरोपी चोर की तस्वीर नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है, जिससे उसकी पहचान में आसानी हो सकती है.

बाइक लेकर हुआ फरार 

जानकारी के मुताबिक मित्रलोक कॉलोनी निवासी फौजी दिलीप कुमार साहू ईसीएचएस केंद्र में दवा लेने बायपास रोड स्थित शनिचरा बाबा स्थान के सामने डॉक्टर गिरिजा तिवारी के क्लिनिक पहुंचे थे. उन्होंने अपनी अपाचे एसटीआर (नीले रंग की) बाइक नीचे खड़ी की और ऊपर दवा लेने चले गए. इसी बीच एक अज्ञात युवक बाइक लेकर फरार हो गया.

फुटेज में दिख रहा चेहरा

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि चोर की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच है और उसने चश्मा पहन रखा था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि युवक बाइक लेकर ज्योति प्रकाश चौक की ओर गया और वहां से रेलवे स्टेशन की दिशा में निकल गया, जहां से आइटीआई रोड होकर विशाल मेगा मार्ट की तरफ गया. फुटेज में उसका चेहरा साफ देखा जा रहा है.

बाइक का नहीं मिला सुराग

सैनिक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से सहयोगियों की मदद से काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद वह नगर थाना पहुंचे जहां प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी हुई. हालांकि देर से ही सही, पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस 

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली जाएगी. फौजी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बाइक जल्द से जल्द वापस दिलाई जाए, क्योंकि यह उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बेहद आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Visit Bihar: ‘माउंटेन मैन’ के परिजनों से मिले राहुल गांधी, दशरथ मांझी के स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि