शिवा यादव, सुकमा। सर्चिंग पर निकले डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने एक नक्सली कैंप ध्वस्त किया है. मौके पर भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेजी व थाना कोंटा क्षेत्र में माओवादी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम जिनेतोंग, गोमपाड़ व आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे. अभियान के दौरान रविवार को सुबह पुलिस पार्टी ग्राम गोमपाड़ के जंगलों की सचिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी जंगल में मौजूद संत्रियों ने नक्सलियों को अलर्ट कर दिया, जिससे सभी नक्सली मौके से भागने लगे.

पुलिस ने नक्सलियों का पीछा किया. लेकिन नक्सली जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. पुलिस द्वारा मौके से नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर वहां से नक्सलियों द्वारा छोड़े गये नक्सली टैंट, 4 बड़ा पिठू, 2 छोटा पिठू, 2 नक्सली वर्दी, 1 जर्किन, 2 व्हीसिल, 2 कैंची, 1 केल्कूलेटर, 1 आईईडी स्वीच, 1 टार्च, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद किया गया.