झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाईबासा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकाने से 35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह राशि नक्सली संगठन पीएलएफआई द्वारा हथियारों की खरीद के लिए जंगल में छिपाकर रखी गई थी। रविवार को आईजी मनोज कौशिक ने प्रेस वार्ता कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी।

कई महिलाओं से यौन संबंध और करप्शन… बौद्ध आस्था और मार्शल आर्ट का केंद्र चीन के शाओलिन टेंपल के मठाधीश पर आरोपों से मची सनसनी

यह रकम माओवादियों द्वारा कथित रूप से उगाही से जुटाई गई थी और इसे हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटकों की खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाना था. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों के आर्थिक नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है.

नप गए प्रोफेसर साहब : कॉलेज ट्रिप के दौरान छात्राओं को जबरन पहनवा दिया हिजाब, अब दर्ज हुई FIR

कैसे हुई इतनी बड़ी रकम की बरामदगी?

CRPF, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अभियान के दौरान सरंडा के घने जंगल में एक बंकरनुमा संरचना की खुदाई की गई. इस बंकर से दो स्टील कंटेनरों में छिपाकर रखे गए ₹34.99 लाख नकद मिले.

पहलगाम हमले के न्याय की इनसाइड स्टोरीः भारतीय सेना ने हमले में शामिल आतंकियों को 96 दिन बाद किया काम तमाम, ऑपरेशन महादेव के तहत ट्रैक किया, घेरा और गेम फिनिश

जांच जारी, माओवादी नेटवर्क पर बड़ा हमला

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि इस रकम के स्रोत और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है. माओवादियों के इस वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी है. चाईबासा पुलिस ने एक्सपर इस कार्रवाई को अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक प्रहार बताया है.

“भारत ने सुदर्शन चक्र उठा लिया है..”, संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान, बोले- भारतीय सेना शेर है…

नकदी कहां से आई और इसका क्या उद्देश्य था?

यह रकम संभवतः व्यवसायियों, ठेकेदारों और ग्रामीण क्षेत्रों से जबरन वसूली के जरिए एकत्र की गई थी. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस पैसे का उपयोग माओवादी अपने संगठन को हथियारों और विस्फोटकों से लैस करने के लिए करते हैं. इस पैसे की बरामदगी से उनके आगामी हिंसक योजनाओं पर रोक लगाई जा सकती है.

LIVE संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान : हमने किसी दबाव में कार्रवाई नहीं रोकी…पाक ने दोबारा दुस्साहस किया तो फिर ऑपरेशन सिंदूर शुरू होगा…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m