गुरदासपुर. पाकिस्तान आए दिन अपनी हरकतों से कुछ ऐसा करता है कि वह भारत के निशाने में आ जाता है इस बार भी पाकिस्तानी युवकों ने कुछ ऐसा ही किया कि एक बार फिर से संधि की सी उन पर जाति की लेकिन माजरा बीएसएफ के जवानों ने संभाल लिया पाकिस्तान सीमा से दो युवक भारत की सीमा में प्रवेश कर गए थे जिसे गहरी पूछताछ के बाद उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया गया।
बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आने वाली बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी बसंतर पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी युवकों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने के बाद काबू किया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने युवकों से गहनता से पूछताछ की, जिसमें पाकिस्तानी युवकों ने बताया कि वह सुंदर मोर के पीछे-पीछे आए थे।
मोर की तलाश में वह कब आगे बढ़ गए उन्हें भी नहीं पता चला और उन्हें यह भी अनुमान नहीं लगा कि वह पाकिस्तान की सीमा से बाहर आ चुके हैं। उन्हें पता ही नहीं चला कि वह भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए है। दोनों के पास मिली पाकिस्तानी करेंसी बीएसएफ ने पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की। पकड़े युवकों ने अपनी पहचान मोहम्मद उमैर यासिन (16) पुत्र यासीन महेर कालौनी गांव जस्सड़ जिला नारोवाल और मोहम्मद अदील शाहिद (18) पुत्र शाहिद हुसैन गांव गुमोरल जिला नारोवाल पाकिस्तान के रूप में बताई।
दोनों को ही समझ ही देकर पाकिस्तान जवानों के हवाले कर दिया गया है साथ ही भारतीय जवानों ने आगे से इस तरह की गलती न दोहराएं।
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी