![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुरेश पतरागिरी, बीजापुर. Police-Naxalite Encounter Update : बीजापुर-नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में जवानों ने 31 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया है. जिसमें कई बड़े नक्सलियों की मारे जाने की आशंका है, फिलहाल पहचान की जा रही है. ढेर सभी 31 नक्सलियों के शवों के साथ कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को इस मुठभेड़ के लिए बधाई दी है.
यह खबर भी पढ़ें : Update : बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल, दो जवान हुए शहीद…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बड़े नक्सली इलाके में पहुंचे हैं. जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की टीम रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि जवानों को आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को घेरकर मार गिराया है. ढेर 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है.
मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं. वहीं 2 जवान घायल हुए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है. मुठभेड़ मे घायल जवान को रायपुर लाया गया है. निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है.
Police-Naxalite Encounter Update : CM विष्णुदेव साय ने जवानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ में मिली सफलता के लिए जवानों की पूरी टीम को बधाई दी है. जवानों के साहस को नमन किया है. वहीं 2 जवानों के शहीद होने पर शोक प्रकट किया, उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है.
Police-Naxalite Encounter Update : प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है. हालांकि उनका यह ट्वीट तब जारी हुआ था जब 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी. अब मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें