Nariyal Tel ka Jamana: सभी एक घरों में नारियल तेल का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा किया जात है.खासतौर से हेयर ऑयलिंग के लिए तो ज्यादातर लोग नारियल के तेल का ही Use करते हैं. पर ठंड में एक समस्या सबसे जायदा देखने को मिलती है की नारियल का तेल बड़ी जल्दी जम जाता है और फिर उसे निकालने में बहुत दिक्कत होती है. लेकिन इसे आसानी से हल किया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ उपाय बतायेंगे जो आपको इस समस्या से निपटने में मदद करेंगे.

नारियल तेल के लिए सही जगह

नारियल तेल को गर्माहट वाले स्थान पर रखना बहुत फायदेमंद होता है. इसे किचन में गैस के पास, इनवर्टर के ऊपर या माइक्रोवेव में रख सकते हैं. अगर आपके पास थर्मस बॉटल है, तो उसमें भी स्टोर कर सकते हैं. ये स्थान तेल को जमने से बचाने में मदद करते हैं.

ऑयल मिक्स करना (Nariyal Tel ka Jamana)

अगर आप नारियल तेल में कोई दूसरा तेल मिलाते हैं जैसे कि ऑलिव ऑयल या तिल का तेल, तो इससे तेल का जमना कम होता है. यह एक अच्छा तरीका है, खासकर सर्दियों में जब जमने की समस्या ज्यादा होती है.

सही बर्तन का चुनाव

चौड़ी मुंह वाली बोतल, कांच का जार, मिट्टी के बर्तन, या सिरेमिक जार में नारियल तेल को स्टोर करना अच्छा होता है. यह तेल को जमने से बचाता है और इसे आसानी से निकालने में मदद करता है.

जमे हुए तेल को पिघलाना (Nariyal Tel ka Jamana)

अगर तेल जम चुका है, तो उसे पिघलाने के लिए एक पैन में गर्म पानी लें और उसमें बोतल को कुछ देर डुबोकर रखें. इससे तेल जल्दी पिघल जाएगा. इसके अलावा, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से तेल को पिघला सकते हैं.