किसी अभिनेता को मिली हार तो किसी को पॉलिटिक्स नहीं आई रास-: रायपुर. राजनीतिक पार्टियां अक्सर चुनाव के दौरान जीत हासिल करके अपनी सत्ता कायम करने की होड़ में एड़ी चोटी का दम लगाती दिखती है. पार्टी की मंशा होती है कि हर बार वे ऐसे प्रत्याशी को टिकट दे जिसके सामने विपक्षी दल कमजोर महसूस करें.

 फिल्म स्टार्स इस मामले में उनकी पहली पसंद रहे हैं. ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया से आने वाले इन स्टार्स के पास नाम, शोहरत और फैन फॉलोविंग की कोई कमी नहीं होती, जिसके चलते इन्हें राजनीति से जुड़ने के निमंत्रण भी मिलते रहते हैं.

 भारतीय फिल्म जगत से कई ऐसे कलाकार हुए जिन्होंने राजनीति में कदम तो रखा, लेकिन बेहद कम ही लोगों को यहां वो सफलता प्राप्त हुई जो उन्हें फिल्मों में मिली. पेश है कुछ ऐसे ही स्टार्स जिन्हें अपने पॉलिटिकल करियर में नाकामयाबी मिली.

गोविंदा

बॉलीवुड में अपनी कमाल की एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल से लोगों का दिल जीतने वाले गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी की उत्तर मुंबई सीट से बड़ी जीत हासिल की थी. हालांकि अगले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया. साल 2013 में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राजनीति से जुड़ना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी.

अमिताभ बच्चन

सन 1984 में बिगबी ने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर अपने दोस्त राजीव गांधी का समर्थन राजनीति कदम रखा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत हासिल की थी. हालांकि उन्होंने 3 वर्ष बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया और पॉलिटिक्स से पूरी तरह से दूरी बना ली. साल 2016 में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि लोगों की उम्मीदों को पूरा न कर पाने का उन्हें खेद है.

सनी देओल

2019 के लोकसभा चुनाव में उस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराकर सनी ने गुरदासपुर (पंजाब) में बड़ी जीत हासिल की थी. हालांकि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहे जिसके चलते लोगों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी छपवा दिए. सांसद के रूप में अपने क्षेत्र में समय न देने के चलते मिल रही आलोचनाओं के बाद हाल ही में सनी ने कहा कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने साल 2019 में कांग्रेस पार्टी की मुंबई नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था जहां उनका सामना बीजेपी के गोपाल शेट्टी से हुआ था. चुनाव में उन्हें बड़े अंक से हार का सामना करना पड़ा. कुछ ही समय बाद उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि वहां परिवारवाद है और वे समाज कल्याण में अपना योगदान नहीं दे पा रही.

रजनीकांत

दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 में ‘रजनी मक्कल मंडराम’ नाम अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की थी. हालांकि साल 2021 में उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते पॉलिटिक्स में अग्रसर होना उनके लिए मुमकिन नहीं है और इसलिए वे कभी भी इस दिशा में आगे नहीं बढ़ेंगे. इसी के साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी का भी अंत कर दिया था.