बिलासपुर. जिला प्रशासन ने रमजान में नमाजियों के लिए कुछ होटलों को खोलने की अनुमति दी है. यहां नमाजियों को लजीज व्यंजन मिलेगा. शांति समिति की बैठक में इस फैसले का मुस्लिम समाज के इमाम ने भी स्वागत किया है. बैठक में इस बात पर भी समाज के लोगों और धर्मगुरुओं ने सहमति दी कि कोरोना के चलते लोग घरों में समय से नमाज अदा करेंगे. मस्जिद में जाकर नमाज अदा नहीं करेंगे.

शांति समिति की बैठक में शामिल जिला प्रशासन सहित मेयर रामशरण यादव ने बताया कि बैठक में कोरोना संक्रमण के चलते मस्जिद के बजाय लोगों घरों में नमाज अदा करेंगे. जिला प्रशासन ने इफ्तार के लिए चटपटे व्यंजनों के किये कुछ जगहों पर होटल खोलने की अनुमति दी है.

भारती नगर तैयब मस्जिद के इमाम ने भी प्रशासन के सहयोग की बात कही है. साथ ही समाज के लोगों को कोरोना से बचने के लिए शारिरीक दूरी को जायज बताया. उन्होंने समाज के लोगों से घर में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. इमाम फरहज रौनक ने लोगों को दूरी बनाकर अपना बचाव करने का संदेश दिया है.