पंजाब में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन हत्या, लूट की खबर सामने आना आम बात हो गई है। पुलिस विभाग इसे लेकर कई ऑपरेशन चल रही है लेकिन फिर भी आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हो रहें हैं।
अमृतसर के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं, इस घटना से आसपास के लोगों के भय माहौल बन गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुस्ताफाबाद निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह देर रात अपने बेटे के साथ बाजार में खड़ी थी। इसी बीच वहां पर कुछ युवक आ गए, वह सभी नशीली सामग्री बेचने का काम करते थे। इस दौरान महिला के बेटे ने उन युवकों को कहा कि वह नशा बेचना छोड़ कर सिक्खी के साथ जुड़ें। इस बीत बात उनमें विवाद हो गया और देखते ही देखते वहां अन्य और युवक आ गए और फायरिंग कर दी।

महिला ने बताया कि उसने व उसके बेटे ने बड़ी ही मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। महिला ने कहा कि उसके बेटे ने कोई भी गलत मंशा से उन्हें कुछ नहीं कहा था बल्कि उसकी सोच यही थी कि वह यह अपराधिक प्रवृत्ति को छोड़कर अच्छा काम करने लग जाए लेकिन शायद उन्हें यह पसंद नहीं आया और उन्होंने जान पर हमला कर दिया।
- रील्स की सनक में लहरा दी तलवार: बोनट पर बैठ दुल्हन ने किया डांस, रूफ पर खड़े होकर दूल्हे की तलवारबाजी, VIDEO VIRAL
- लव जिहाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बोलेः एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, घर घर चाहिए धीरेंद्र
- भुवनेश्वर : युवक ने एक साथ किया मां और नाबालिग बेटी का बलात्कार
- Bhuvan Bam ने करवाई अपनी लिप सर्जरी, इंटरव्यू में बताया क्या है इसका कारण …
- Samudrik Shastra: हथेली में इस जगह तिल है तो मिलेगा मान-सम्मान और सफलता, जानिए समुद्रशास्त्र की रहस्यमयी बातें…