
पंजाब में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन हत्या, लूट की खबर सामने आना आम बात हो गई है। पुलिस विभाग इसे लेकर कई ऑपरेशन चल रही है लेकिन फिर भी आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हो रहें हैं।
अमृतसर के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं, इस घटना से आसपास के लोगों के भय माहौल बन गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुस्ताफाबाद निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह देर रात अपने बेटे के साथ बाजार में खड़ी थी। इसी बीच वहां पर कुछ युवक आ गए, वह सभी नशीली सामग्री बेचने का काम करते थे। इस दौरान महिला के बेटे ने उन युवकों को कहा कि वह नशा बेचना छोड़ कर सिक्खी के साथ जुड़ें। इस बीत बात उनमें विवाद हो गया और देखते ही देखते वहां अन्य और युवक आ गए और फायरिंग कर दी।

महिला ने बताया कि उसने व उसके बेटे ने बड़ी ही मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। महिला ने कहा कि उसके बेटे ने कोई भी गलत मंशा से उन्हें कुछ नहीं कहा था बल्कि उसकी सोच यही थी कि वह यह अपराधिक प्रवृत्ति को छोड़कर अच्छा काम करने लग जाए लेकिन शायद उन्हें यह पसंद नहीं आया और उन्होंने जान पर हमला कर दिया।
- राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, 9 मई को होना होगा पेश, जानें क्या मामला
- शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में मिला शव : पांचवी मंजिल में युवक ने लगाई फांसी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
- CG Weather News : होली से पहले चढ़ा पारा, प्रदेश में तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी, आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है गर्मी
- Dhar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, गैस से भरे टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर
- Bihar News: जमुई विधायक की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 अंगरक्षक हुए घायल, बाल बाल बची श्रेयसी सिंह