पंजाब में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन हत्या, लूट की खबर सामने आना आम बात हो गई है। पुलिस विभाग इसे लेकर कई ऑपरेशन चल रही है लेकिन फिर भी आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हो रहें हैं।
अमृतसर के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं, इस घटना से आसपास के लोगों के भय माहौल बन गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुस्ताफाबाद निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह देर रात अपने बेटे के साथ बाजार में खड़ी थी। इसी बीच वहां पर कुछ युवक आ गए, वह सभी नशीली सामग्री बेचने का काम करते थे। इस दौरान महिला के बेटे ने उन युवकों को कहा कि वह नशा बेचना छोड़ कर सिक्खी के साथ जुड़ें। इस बीत बात उनमें विवाद हो गया और देखते ही देखते वहां अन्य और युवक आ गए और फायरिंग कर दी।

महिला ने बताया कि उसने व उसके बेटे ने बड़ी ही मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। महिला ने कहा कि उसके बेटे ने कोई भी गलत मंशा से उन्हें कुछ नहीं कहा था बल्कि उसकी सोच यही थी कि वह यह अपराधिक प्रवृत्ति को छोड़कर अच्छा काम करने लग जाए लेकिन शायद उन्हें यह पसंद नहीं आया और उन्होंने जान पर हमला कर दिया।
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा MP के नर्सिंग छात्राओं का मामला, स्टडेंट्स से दायर की SLP, हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध मांगा न्याय
- Rajasthan News: उदयपुर नारी निकेतन में दुष्कर्म: डॉक्टर और तीन महिला स्टाफ पर केस दर्ज
- New Income Tax Bill: 285 बदलावों के साथ आया न्यू इनकम टैक्स बिल, कल संसद में पेश होगी रिपोर्ट, जानें पहले से कितना अलग है
- राजधानी में कर्मचारियों का प्रदर्शन: कहा- सरकार के साथ विपक्ष भी गहरी नींद में सो रहा, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम
- बीच सड़क दे दनादनः कोचिंग सेंटर के बाहर नाबालिग छात्राओं में चले जमकर लात घूंसे, वीडियो वायरल