रोहित कश्यप,मुंगेली- जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिरों में घुसकर मूर्ति तोड़ने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले एक महीने में आसपास के गांवों में पांच ऐसी घटनाएं हो चुकी है,जब रात को गांव के सूनसान इलाके में स्थित मंदिरों में अज्ञात लोग घुसकर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंक दिया जाता है.

इलाके में लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और लोग हर घटना के बाद पुलिस में शिकायत कर रहें हैं,लेकिन पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से लोग निराश हो रहें हैं. स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता आकाश परिहार ने बताया कि इस तरह की घटना मदनपुर,पंडोतरा और झलियापुर के बाद आज सीतलदह और बोदा में मंदिर की मूर्ति तोड़ने की पांचवी घटना है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं.

मूर्ति तोड़े जाने की इन घटनाओं के बारे में हमने मुंगेली एसपी सी.डी.टंडन से बातचीत की,तो उनका कहना था कि पूर्व की घटनाओं की पड़ताल में एक विक्षिप्त व्यक्ति की भूमिका सामने आई थी,जिसे गिरफ्तार कर मेंटल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि आज की घटना में भी इसी व्यक्ति का हाथ हो, इसलिये पुलिस उसी व्यक्ति की तलाश कर रही है.टंडन ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और घटना की सूचना मिलते ही एक टीम प्रभावित गांव के लिये भेजी गई है. डॉग स्कवाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के जरिेये हम जल्द आरोपी का पता लगा लेंगे और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.