एक मैरिज लान में रिसेप्शन चल रही थी. इसी दौरान यहां पुलिस पहुंची और दूल्हा समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. पूरा मामला उत्तर प्रदेश का है.

कोविड नियमों की अनदेखी कर चिनहट स्थित मैरिज लान में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. बिना मास्क लगाए बड़ी संख्या में लोग व्यंजनों का आनन्द ले रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम जांच के लिए पहुंच गई.

दरोगा और सिपाहियों को देखते ही प्रीतिभोज में मौजूद लोग हक्का बक्का रह गए. कुछ लोगों ने डर के कारण तत्काल ही मास्क लगा लिया. वहीं, कई लोग मास्क तलाशने में जुट गए. कोविड नियमों की अनदेखी कर भीड़ जुटाने पर दूल्हे, उसके भाई और मैरिज लान मैनेजर के खिलाफ दरोगा ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

https://youtu.be/qkyQCfeilxc

दरोगा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह गश्त करते हुए जारंग मैरिज लान के पास पहुंचे थे. जहां उन्हें काफी भीड़ नजर आई. मैरिज लान में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. वह चेकिंग करने के लिए लान में चले गए. मैनेजर अविरल वर्मा से बात करने पर पता चला कि शिवाजी नगर निवासी वैभव वर्मा की रिसेप्शन पार्टी है.

इस पर वैभव के भाई अनुभव से बात कर उन्हें धारा 144 और कोविड नियमों के बारे में बताया गया. दरोगा के मुताबिक जांच करने पर लान में कहीं भी कोविड डेस्क नजर नहीं आई.

लोग बिना मास्क लगाए ही पार्टी में शामिल हुए थे. सोशल डिस्टंसिंग की अनदेखी करने के साथ आयोजनकर्ताओं ने सैनिटाइजेशन का प्रबंध भी नहीं किया था. इस बारे में अनुभव पूछने पर कोई जवाब नहीं दे सका.

वहीं, मैरिज लान मैनेजर अविरल से भी कोविड नियमों का पालन नहीं किए जाने की वजह पूछी गई. इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक दरोगा की तहरीर पर महामारी अधिनियम के तहत दूल्हे वैभव वर्मा, उसके भाई अनुभव और लान मैनेजर अविरल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.