मुंबई. बॉलीवुड के मशहुर सिंगर Arijit Singh आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. 25 अप्रैल अप्रैल 1987 को अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं. Arijit अपने सिंपल मिजाज के लिए जाने जाते हैं. तो वहीं इंडस्ट्री में उनका नाता विवादों से भी रहा है. कई लोग मानते हैं कि अरिजीत के बिना म्यूजिक अधूरी है. आज के समय में Arijit Singh का नाम बच्चे-बच्चे के जुबान में चढ़ा हुआ है. अरिजीत का अभिनेता सलमान खान के साथ एक विवाद हुआ था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आज उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला.

बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान और Arijit Singh दोनों के बीच एक मामूली सी बात पर विवाद शुरु हुआ, ये मामूली विवाद ऐसा मोड़ ले लेगा ये कोई नहीं जानता था. मीडिया का कहना है कि दोनों के बीच साल 2014 में ये मतभेद और मनभेद का मामला सामने आया था. उस अवॉर्ड शो को सलमान खान और Arijit Singh होस्ट कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें – मीडिया ने बढ़े वजन को लेकर Mahira Sharma से पूछा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब…

ये थी सलमान और अरिजीत के बीच मतभेद की वजह

इस गिल्ड अवॉर्ड शो में Arijit Singh को अवॉर्ड दिया गया था, जिसे लेने के लिए वे स्टेज पर पहुंचे. लेकिन, स्टेज पर पहुंच कर उन्होंने होस्ट से कहा था कि आप लोगों ने सुला दिया. यानि अरिजीत ने उनकी होस्टिंग पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, इसका मजाकिया अंदाज में सलमान ने तुंरत जवाब भी दे दिया था और कहा था कि तुम ऐसे गाने गाओगे तो नींद तो आएगी ही. जिसके बाद से सलमान आज तक अरिजीत को कई शोज में नजरअंदाज कर देते हैं.

पहले रियलिटी शो फेम गुरुकुल से की करियर की शुरूआत

बता दें कि Arijit Singh अपनी आवाज से लोगों के दिल को छू लेते हैं. उनके गाए हुए गाने अक्सर सुपरहिट हो जाते हैं. अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में गायकी से की थी. उनका पहला रियलिटी शो फेम गुरुकुल था. फेम गुरुकुल के अलावा रियलिटी शो ’10 के 10 ले गए दिल’ में हिस्सा लिया था. वह इस शो के विनर भी थे. अरिजीत को पहला बड़ा मौका संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया में मिला था. हालांकि, गाना रिलीज नहीं हो सका. इसके बाद टिप्स म्यूजिक कंपनी ने एक एल्बम के लिए उन्हें साइन किया था, लेकिन किस्मत तो देखिए ये एल्बम भी रिलीज नहीं हुई. साल 2010 में अरिजीत ने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के साथ काम किया. साल 2013 में फिल्म आशिकी 2 के गाने ‘तुम ही हो’ गाने ने उन्हें पहचान दिलाई.

इसे भी पढ़ें – Share Market पर दबाव कायम…सप्ताह के पहले दिन गिरावट से शुरु हुआ बाजार

इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक खूबसूरत और हिट गाने दिए. सिंगर ने लगातार चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किया है. Arijit Singh ने अपने करियर में 200 से भी अधिक गाने गाया है. अरिजीत सिंह एक ऐसे प्लेबैक सिंगर हैं, जिनकी आवाज लोगों के दिलों को छू जाती हैं. अरिजीत इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर अब तक कई गाने जा चुके हैं और अब तो मानों ऐसा हो गया है कि हर फिल्म में अरिजीत सिंह का गाना होता ही है.

Arijit Singh बेहद सिम्पल और निजी इंसान हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि अरिजीत सिंह ने दो शादियां रचाई हैं. उनकी पहली शादी एक साल भी नहीं चल पाई थी. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने बचपन की दोस्त को अपना हमसफर बना लिया. Arijit Singh ने अपने बचपन की दोस्त Koel Roy से साल 2014 में शादी कर ली.