स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है, मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, जहां टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा, और पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 307 रन बना लिए हैं।

शतक से चूके कोहली-रहाणे

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट लिए 60 रन की साझेदारी हुई, टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने शिखर धवन  और लोकेश राहुल उतरे, टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन के विकेट के तौर पर लगा, धवन 35 रन बनाकर आउट हुए, धवन के आउट होते ही लोकेश राहुल भी चलते बने, लोकेश राहुल ने 23 रन बनाए, चेतेश्वर पुजारा आए तो वो भी 14 रन बनाकर चलते बने, एक बार फिर से भारतीय टीम को शुरुआती झटके लग चुके थे, 82 रन  पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इस बार कोहली और रहाणे ने पारी को संभाला और चौथे विकेट लिए एक अहम साझेदारी की, रहाणे और कोहली के बीच  चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई, हलांकि विराट कोहली थोड़ी अनलकी रहे और नर्वस नाइंटीस के शिकार हो गए, विराट कोहली 97 रन बनाकर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए, तो वहीं रहाणे के पास भी अच्छा मौका था शतक बनाने का, लेकिन वो भी शतक बनाने से चूक गए और 81 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दिया गया है, पंत अभी 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, पंत ने अपनी इस छोटी सी पारी में 1 सिक्सर और 2 चौका लगाया है, उम्मीद है कि पंत अपने डेब्यू मैच में ही कमाल करेंगे।

इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों में क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद, और ब्रॉड तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

भारत सीरीज में पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि उनके पास मैच में जीत हासिल करने के अलावा अब कोई ऑप्शन नहीं है।