न्यामु्ददीन अली,अनूपपुर। अनूपपुरवासियों को मिली नई ट्रेन का कहीं स्वागत किया गया तो कहीं काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया। दरअसल 14 जुलाई को अंबिकापुर से निजामुद्दीन तक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की नई सौगात केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयासों से मिली है। इस नई ट्रेन का आज अंबिकापुर में लोकार्पण किया गया।

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन का रेलवे मजदूर कांग्रेस, अनूपपुर नागरिक मंच और रेलवे संघर्ष समिति द्वारा स्वागत किया गया। सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अंबिकापुर से चलकर निजामुद्दीन के लिए निकली थी। कोतमा रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा काले झंडे दिखाकर कोतमा स्टॉपेज ना होने का विरोध जताया गया।

बिलासपुर कटनी ट्रेन रूट में ट्रेनों के परिचालन अवरुद्ध के बाद लंबे समय से कोतमा रेलवे स्टेशन पर नगरवासियों द्वारा ट्रेन परिचालन की मांग की जा रही थी। मांगों की स्वीकृति होने के बाद स्टॉपेज ना मिलने से नाराज नगरवासियों द्वारा कोतमा रेलवे स्टेशन पर काले झंडे दिखाकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अंबिकापुर निजामुद्दीन का विरोध किया गया है। व्यापारी वर्ग और युवा कांग्रेस द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। आज ही अंबिकापुर से निजामुद्दीन तक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अनावरण हुआ था। विरोध प्रदर्शन में रेल मंत्री और शहडोल सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए एवं ट्रेन को काले झंडे दिखाए गए।

दोस्त निकला कातिल: शराब पीने के बाद दोस्त की हत्या की, फिर हादसे का रूप देने बिस्तर में रख दिया मरा कोबरा सांप, ऐसे खुला राज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus