सोशल मीडिया (Social Media) पर इमोजी(Emoji) का एक अलग ही महत्व है। ऑनलाइन चैटिंग हो, कमेंट करना है या फिर बिना किसी एक सेंटेंस के ही अपनी बात कहना है तो इमोजी के जरिए कही जा सकती है। आज कल की लाइफ स्टाइल में इमोजी इतना ट्रेंटिंग में आ गया की अब तो इसपर तरह तरह से रील( Video) भी बनने लगे है।

चैटिंग का अहम हिस्सा बनने वाला ये इमोजी कहां से आया है ये जानते है। दरअसल, सबसे पहले साल 1999 में जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के एक इंजीनियर शिगेताका कुरिता (Shigetaka Kurita) ने इमोजी बनाया था। कुछ इमोजी से आज इमोजी की संख्या 3600 से ज्यादा तक पहुंच गई है। आज कल लोग बिना इमोजी भेजे अपनी बात सही से कर नहीं पाते है। मानो ऐसा हो गया है जैसे दूर बैठे किसी को किसी को अपने फेस एक्सप्रेशन दिखाना।

सात अरब से ज्यादा लोग करते हैं इस्तमाल

दुनिया में इमोजी का एक अलग ही महत्व है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज करीब सात अरब से भी ज्यादा लोग अपनी बात कहने के लिए इमोजी का इस्तमाल करते हैं। यूनिकॉर्न स्टैंडर्ड में लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक इमोजी है। जिसमें जेंडर, स्किन टोन, फ्लैग और की कीकैप सुमित अलग-अलग तरह के इमोजी शामिल है।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इस्तमाल करने वाले एलोजी

😂खुशी के आंसुओं के साथ चेहरा
❤️ रेड हार्ट
🤣 हंसते हुए लुढ़कना
👍 थम्स अप
😭 रोता हुआ चेहरा
🙏 हाथ जोड़ना
😘 फेस ब्लोइंग किस
😍दिल के साथ मुस्कुराता मुस्कुराता चेहरा
😊 मुस्कुराती आंखों वाला मुस्कुराता चेहरा
🙃 शैतानी वाली खुसी
😑 मूड खराब होना
😏 ज्यादा बनता है वो
😴 नींद आ रही
😱 हैरान होना
🧐 इन्वेस्टीगेशन  करना
🙄 अच्छा!
🙈 शर्माना
🥺 बुरा लगना
😋 खाने ने बहुत अच्छा है
🥹 खुशी के आंसू
😇 एंजल
😆 पेट में दर्द होने तक हंसना
🤩 एक्सिटमेंट
🥶 ठंड के मारे जम जाना
😡 बहुत ज्यादा गुस्सा
😉 चिड़ाते हुए मजे लेना
☺️ शर्मा कर हंसना
🤪 किसी चीज में मजे आना

सही मायने में क्या है इमोजी
शॉर्ट तरीके से अपनी बात कहना के लिए इमोजी का इस्तमाल किया जाता है। जापानी में इमोजी एक पोर्टमैंटू है, जिसका मतलब ऐसे समझिए… ‘इ’ का अर्थ ‘पिक्चर’ और ‘मौजी’ का मतलब ‘कैरेक्टर’ है। यही की अपने शब्दों या अपनी फीलिंग को चित्र के जरिए दूसरे शख्स तक पहुंचाने को ही इमोजी कहा जाता है।

कब आया था ‘इमोजी’

सबसे पहले साल 1999 में जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के एक इंजीनियर शिगेताका कुरिता ने इमोजी बनाया था। उन्होंने मोबाइल इंटीग्रेटर सर्विस आई मोड जारी करने के लिए 176 इमोजी बनाए थे। इसके बाद में साल 2010 में यूनिकोड ने इमोजी के इस्तमाल को मान्यता दे दी थी। वहीं गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ट्विटर जैसे ग्लोबल ब्रांड्स ने इमोजी के अपने एडिशन बनाना शुरू कर दिया।

देखने ही देखते 2012-2013 में इमोजी का इस्तमाल इतना पॉपुलर हो गया की अगस्त 2013 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी इमोजी शब्द को जोड़ दिया था। वहीं इसकी पॉपुलरर्टी को देखते हुए साल 2014 में इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज (Jeremy Burge) ने कैलेंडर इमोजी प्रदर्शित करने के लिए ‘विश्व इमोजी दिवस’ मनाने की तारीख फिक्स की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-