नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के दानी गेट पर अवैध रूप से बिना लायसेंस के चल रहे हींग के कारोबार पर पुलिस और खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. जिसमे बड़ी मात्रा में हींग, हींग बनाने के सामान मिला है. जिसकी कीमत 14 लाख रुपए से अधिक बताई  गई है. खाद्य अधिकारियों ने लगभग 585 किलोग्राम हींग और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है. सभी सामान के नमूने लेकर भोपल स्थित लैब में भेजे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को मिला अब ‘दिग्गी’ का भी साथ, टिकट मिलना तय!

प्रदेश में चल रहे गुंडा अभियान के तहत रोजाना उज्जैन में भी कार्रवाई देखने को मिल रही है. ऐसे में आज सीएसपी पल्लवी शुक्ला को  सूचना मिली थी कि दानी गेट निवासी अनिल भावसार बिना लायसेंस के हींग का बड़ा अवैध कारोबार संचालित कर रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को साथ लेकर दानी गेट स्थित कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें ः हैवानियतः MP में दिव्यांग नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में 4 नाबालिग

हींग की ट्रेडिंग करने वाले अनिल भावसार  के घर पर छापा मारा तो वहां बड़ी मात्रा में हींग बनाने का समान मिला. खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि अनिल भावसार की सियागंज इंदौर में श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है. जहां से हींग की ट्रेडिंग की जाती है. सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला ने बताया कि अनिल भावसार के द्वारा अपने घर पर छत पर हींग का गोडाउन बनाकर यहां पर कंपाउंड हींग यानी बंधानी हींग तैयार की जाती है और उसकी ट्रेडिंग की जाती है. साथ ही हींग में गोंद और स्टार्च मिलाकर तैयार की जाती है.

इसे भी पढ़ें ः शिक्षा के मंदिर में पापः स्पोर्ट्स टीचर ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार

अनिल भावसार द्वारा नेचुरल हींग और बंधानी हींग की खरीदी और बिक्री भी की जाती है. फिलहाल अनिल भावसार के पास उज्जैन का खाद्य लाइसेंस नहीं पाया गया. जिसके चलते लगभग 585 किलो हींग और अन्य सामग्री जिसका अनुमानित मूल्य 14 लाख 58 हजार 400 रुपए को जब्त किया गया.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!