इमरान खान, खंडवा। चैत्र माह की अमावस्या यानी सोमवती अमावस्या के अवसर पर मां नर्मदा के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच मोरटक्का स्थित खेड़ी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान कर पूजन किया। वहीं ओंकारेश्वर में भी भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है।
चैत्र अमावस्या के अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित मोरटक्का में नर्मदा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। खेड़ी घाट पर मां नर्मदा का पूजन करने तथा स्नान, दान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। इसी तरह जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी सुबह से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो चुका है।
भूसा गोदाम में लगी भीषण आग: हजारों टन माल जलकर राख, आग बुझाने का कार्य जारी
अनुमान लगाया जा रहा है, कि 2 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंच सकते हैं। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नर्मदा के घाटों पर होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम तैनात की है। तो वहीं मंदिर परिसर में अलग-अलग पॉइंट बनाकर सुरक्षाकर्मी लगाए हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम भी तैनात है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक