Bihar Crime: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पूरा मामला नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव का है, जहां एक महिला का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान मनोज तिवारी की पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीमा देवी की हत्या उसके अपने बेटे आलोक तिवारी ने की है। बताया जा रहा है कि आलोक पिछले कई दिनों से अपनी मां से नाराज था। उसके पिता मनोज तिवारी ने पुलिस को बताया कि, आलोक अक्सर अपनी मां को किसी से फोन पर बात करने को लेकर ताने देता था और उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।
मनोज तिवारी के मुताबिक, बुधवार रात आलोक ने गुस्से में आकर अपनी मां को फांसी पर लटका दिया। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए शव को घाट पर ले गए। इसी दौरान मृतका के मायके पक्ष को खबर लगी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नेमदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से आरोपी बेटा आलोक तिवारी गांव से फरार है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस दर्दनाक वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

