नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं, और दो चरण के चुनाव बाकी हैं, जिसमें दिल्ली की सात सीट भी शामिल है. लेकिन इन दो चरणों में ही जितनी खींचतान मची हुई है, उतनी तो बीते पांच चरणों में नहीं देखने को मिली थी. चुनाव के इस दौर में एक बेटे ने अपने पिता पर छह करोड़ रुपए देकर टिकट खरीदने का सनसनीखेज आरोप लगाकर उनके राजनीतिक करियर को ही दांव पर लगा दिया है.

सनसनीखेज आरोप लगाने वाले का नाम है उदय जाखड़ और उनके पिता का नाम है बलबीर सिंह जाखड़. बलबीर सिंह पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उदय का आरोप है कि अन्ना हजारे आंदोलन से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रखने वाले उनके पिता बलबीर सिंह ने महज तीन महीने पहले राजनीति में कदम रखा और छह करोड़ रुपए देकर आप की टिकट हासिल कर ली. उदय का कहना है कि उनके पिता के पास चुनाव का टिकट खरीदने के लिए पैसा तो था, लेकिन उसकी पढ़ाई के लिए देने को पैसा नहीं था. उदय ने दिल्ली में होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले अपने पिता पर संगीन आरोप लगाने के साथ दिल्ली के मतदाताओं से अपने स्वविवेक से वोट देने की अपील की है.

इस घटनाक्रम के बाद बलबीर सिंह जाखड़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने बेटे के आरोप की निंदा करते हुए कहा कि मेरा अपने बेटे के साथ बहुत कम बातचीत होती है. मैने अपने उम्मीदवारी को लेकर कभी अपने बेटे के साथ चर्चा नहीं की. लेकिन बलबीर सिंह के इस बयान को ट्विटर पर लोग गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि चटखारे लेते हुए बड़े रोचक कमेंट कर रहे हैं.