अजय नीमा, उज्जैन। Son Threw Out Parents: माकड़ौन क्षेत्र से एक बुज़ुर्ग दंपत्ति जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने ही बेटों और बहुओं पर गंभीर आरोप लगाए। बुजुर्ग ने बताया कि उनके बेटों ने न केवल उन्हें और उनकी लकवाग्रस्त पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बल्कि उनकी जमीन और मकान हड़पने की भी कोशिश की जा रही है। बुजुर्ग का कहना था कि वह 29 सितंबर से अपने घर से बेघर है और तब से रिश्तेदारों के घर में रहकर गुजारा कर रहे हैं।
संपत्ति में हिस्सा देने के बाद भी खर्चा कर दिया बंद
उन्होंने बताया कि वे पहले ही अपनी पैतृक और खुद की कमाई गई संपत्ति में हिस्सा दे चुके हैं, फिर भी उनके बेटे उन पर लगातार दबाव बनाते हुए संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ कई बार पहले भी ऐसा हो चुका है। खर्चा भी बंद कर दिया गया है, जिसके कारण वे अब बंटवारे की थोड़ी-बहुत जमीन और सरकार की ओर से दिए जा रहे 600 रुपए पेंशन के सहारे गुजारा कर रहे हैं। अपनी पत्नी को व्हीलचेयर पर बैठाकर वे जनसुनवाई में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।
डिप्टी कलेक्टर ने कार्रवाई करने के दी निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। जनसुनवाई में मौजूद डिप्टी कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के दिए गए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने SDM को तत्काल एफआईआर दर्ज करने और पीड़ित राहत दिलाने के निर्देश जारी किए। शर्मा ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक के साथ अन्याय न हो और ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



