प्रदीप कुमार, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज स्थित भोरे प्रखंड से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां, एक सनकी बेटे ने संपत्ति के लिए अपने ही पिता पर तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की सहयोग से घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पूरा मामला भोरे थाना इलाके के लछिचक गांव का है.
पिता को तलवार से काट कर किया लहू लुहान
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिता खेत में काम करने के बाद घर पर आराम कर रहे थे. तभी उनका बेटा सौरभ कुमार सिंह उर्फ गोलू वहां पहुंचा और पिता पर तलवार से हमला कर दिया. पिता अपने को जब तक बेटे से बचा पाते तब तक उसने अपने पिता प्रभु भगत को तलवार से काट कर लहू लुहान कर दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पिता को छोड़ आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया.
बेटे ने बेच दी थी 30 लाख की जमीन
इस मामले में जख्मी के बयान पर भोरे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा घर छोड़ फरार हो गया है. जख्मी पिता के मुताबिक वह अपने इकलौते बेटे और बहू के साथ घर पर अकेले रहते हैं. बीते एक साल पूर्व बेटे को नशे का लत लग गया और वह नशेड़ियों को दरवाजे पर बैठने लगा. पिता ने विरोध जताया तो वह पिता से भिड़ गया.
जिसके बाद उन्होंने थक हार कर कोर्ट में बंटवारा फाइल कर दिया. उसके बाद नशेड़ी बेटे ने 30 लाख की जमीन दूसरे को बेच दी, जिसको लेकर पिता ने विरोध जताया और बेटे से 15 लाख रुपए की मांग कर दी. यह बात बेटे को ना गवारा गुजरी और उसने पिता को रास्ते से हटाने को लेकर सोए अवस्था में तलवार से हमला कर दिया.
वार्ड सदस्य है आरोपी युवक
बता दें कि आरोपी बेटा मौजूदा समय में अपने गांव का वार्ड सदस्य भी है. घटना पर भोरे थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि, संपत्ति हड़पने को लेकर बेटे ने पिता पर हमला किया है. पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर हवालात भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कुल्हाड़ी से काटकर रिटायर्ड चौकीदार की निर्मम हत्या, बदमाशों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर…
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें