Aurangabad Crime: बिहार के औरंगाबाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना जिले के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव की है. मृतक की पहचान अर्जुन नोनिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी हुई है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है.

जमीन बंटवारे से नाखुश था बड़ा बेटा

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक अर्जुन नोनिया के तीन बेटों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी बड़ा बेटा बंटवारे से नाराज चल रहा था और आए दिन इस बात को लेकर झगड़ा करता था. इसी बीच, उसने गुस्से में आकर अपने पिता की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

बड़े बेटे पर हत्या का आरोप

परिजनों ने बताया कि, अर्जुन नोनिया का बड़ा बेटा जमीन बंटवारे से नाखुश था. उसने अपने दो साथियों के साथ घर पहुंचकर पिता के सिर पर मोटी लकड़ी से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी बेटा अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

घटना के समय मृतक के अन्य दो बेटे घर पर मौजूद थे. हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी बेटे और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात टॉप टेन अपराधी धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार, दर्ज हैं कई गंभीर मामले