अजयारविंद नामदेव, शहडोल। रिश्तों में जब भरोसा टूटता है, तो खून के रिश्ते भी बेरंग हो जाते हैं। शक ने एक पिता की जान ले ली और दो बेटों की जिंदगी सलाखों के पीछे बंद कर दी, ये दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर की है।  जहां संदेह के चलते दो सगे पुत्रों ने पिता की गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। 

READ MORE: रीवा में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म: ट्रक ड्राइवर ने बनाया हवस का शिकार, बेंगलुरु ले जाकर की दरिंदगी 

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के  रामपुर निवासी प्रेमलाल शाहू की जमीन एसईसीएल में फंसी हुई थी, जिसका लाखों रुपये मुआवजा मिला था, मुआवजा मिलने के बाद वे अपने बड़े बेटे बबलू शाहू के ससुराल, अनूपपुर जिले के खांडा गांव, में जाकर अपनी बहू और समधन के साथ रहने लगे थे। इसी बात को लेकर बबलू को शक हो गया कि उसके पिता के उसकी सास से नाजायज संबंध हैं। पत्नी के लंबे समय से ससुराल नहीं लौटने और पिता पर शक की वजह से बबलू का गुस्सा बढ़ता गया, आखिरकार उसने अपने छोटे भाई राजकर शाहू के साथ मिलकर खौफनाक कदम उठा लिया। 

दोनों भाई खांडा पहुंचे और वहां पिता प्रेमलाल की बेरहमी से पिटाई कर दी, जब स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो दोनों उन्हें घर रामपुर लेकर आए और वहां बेदम पिटाई कर गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के दौरान बबलू ने अपनी पत्नी को फोन पर कहा देखो, तुम्हारे चलते मैंने अपने पिता का गला दबा दिया, अब इसकी आखिरी सांस चल रही है। पत्नी के रोकने पर भी दोनों नहीं माने और पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

READ MORE: गवान के पास से भाई को वापस लेकर आऊंगा’: बुआ के बेटे की मौत से दुखी युवक ने बनाया वीडियो, फिर खुद को मार ली गोली

जिस पिता ने अपने बच्चों को बरगद के पेड़ की तरह छाया दी, वही आज उन्हीं बेटों के हाथों मौत के घाट उतार दिया , अमलाई थाना क्षेत्र में सामने आई ये वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पिता-पुत्र के रिश्ते की सबसे दर्दनाक मिसाल है। इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बेटों ने अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H