आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। मां के प्यार की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन एक बेटे ने अपनी ममता की मूरत मां और चाची को सम्मान देने के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पूरे बस्तर में मिसाल बन गया. चाट बेचकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे वाले विपिन शुक्ला ने अपनी 20 साल पुरानी मन्नत पूरी करते हुए मां-चाची को 10-10 रुपए के सिक्कों से तराजू में तौला. ये कोई आम वजन नहीं थी. उसने 1 लाख 55 हजार 800 रुपये के सिक्कों से तराजू में तौल किया. यह अनोखा और भावुक कर देने वाला दृश्य अब चर्चा का विषय बन गया है.

विपिन ने बताया कि उन्होंने उस वक्त मन्नत मांगी थी जब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. चाट का छोटा कारोबार शुरू किया और मन्नत मांगी थी कि अगर कारोबार में सफलता मिली तो मां को सिक्कों से तोलेंगे. आज जब उनका चाट का कारोबार जम चुका है, तो उन्होंने यह वादा निभाया. इस दौरान विपिन ने 1 लाख 55 हजार 800 रुपये के सिक्कों से मां और चाची को तौलकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.

इस आयोजन में पूरा परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए. लोगों ने इस दृश्य को भावुक आंखों से देखा और बेटे की ममता को नमन किया. विपिन ने बताया कि मां और चाची ने हमेशा उन्हें सहारा दिया, इसलिए यह खास पल उन्हीं को समर्पित था. आयोजन के बाद उन्होंने फैसला किया कि इन सिक्कों को अपने सात भांजों में समान रूप से बांटेंगे.

यह दृश्य देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे और बेटे की ममता व श्रद्धा की मिसाल बन गया यह आयोजन पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.

देखें वीडियो-