संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक युवक अपने पिता की हरकत से इतना परेशान हो गया कि उसने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में पिता को देख युवक भागने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर रस्सी से पेड़ से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
दरअसल पूरा मामला जिले के पुलिस चौंकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम पड़वार का है। आरोपी बेटे का नाम विश्वनाथ है। उसने बताया कि उसके पिता घर के सारे बर्तन बेच रहे थे। इसे लेकर वह काफी परेशान हो गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान उसने पिता के सिर पर हथियार से लग गया और खून निकलने लगा। वहीं घायल पिता ने इस घटना को लेकर अलग ही बयान दिया है। उसका कहना है कि बेटे और बहू के बीच हो रहे विवाद के बीच उसने उन्हें टोक दिया। जिससे नाराज पुत्र ने उस पर हमला कर दिया।
घायल शख्स को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया। वहीं पिता पर हमला कर भाग रहे आरोपी बेटे को ग्रामीणों और घर के अन्य सदस्यों ने पकड़कर रस्सी के सहारे बांध दिया। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक