मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर से बड़ी खबर सामने आई है। चंदेरी स्थित मायके में रह रही गर्भवती पत्नी की हत्या करने की योजना बनाकर जब पति पहुंचा तो उसे पत्नी नहीं मिली। जिससे गुस्साए पति ने ससुराल में खूनी खेल कर दिया। पत्नी को ढूंढने के दौरान उसके रास्ते में जो भी आया, उसपर चाकू से हमला किया। जिससे बारह वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। वहीं युवक की बुआ सास और चाचा ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना चंदेरी के वार्ड क्रमांक एक की है। घटना के बाद ससुराल पक्ष ने युवक को भी जमकर पीटा, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया और गंभीर घायलों को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया है। आरोपी युवक पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के बाद चंदेरी शहर में सनसनी फैल गई है।

क्या पूरा पैसा लाड़ली बहनों को दे रहे थे ? MP में टॉपर्स को दी जा रही स्कूटी पर गरमाई सियासत, उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना 

यह है पूरा मामला
यहां के निवासी राकेश रैकवार की बेटी सोनम की ससुराल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इकोदिया गांव में है। पति आनंद रैकवार आदतन शराबी है। जो सोनम के साथ अक्सर मारपीट करता है। पति की मारपीट से बचने के लिए सोनम पिता के घर रह रही थी। उसे आठवें माह का गर्भ है। मंगलवार रात आनंद ससुराल में पहुंचा था। मोहल्ले वालों के अनुसार वह शराब के नशे में था, ससुराल पहुंचकर उसने पत्नी के बारे में पूछा। पत्नी डर के मारे छुप गई, जब सामने आई तो आनंद ने उससे विवाद करने लगा। झगड़ा बढ़ा तो सोनम की मां प्रभा ने पास में रहने वाली सोनम की बुआ कलावती को बुला लिया। बहस तेज हुई तो आनंद ने जेब से एक धारदार चाकू निकालकर कलावती पर एक के बाद एक चार पांच हमले कर दिए। मौके पर चीख पुकार मच गई, मम्मी पर हमले की बात सुनकर पहुंचे कलावती के बारह वर्षीय बेटे अरविंद को आनंद ने सीने में चाकू मारा, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे सोनम के भाई रामस्वरूप को भी आनंद ने एक के बाद एक कई चाकू मारे। इतने में बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हो गए, जिन्होंने आक्रोश में आकर आनंद की पिटाई लगा दी। घटना की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्त में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर मातम छा गया। घटना चंदेरी में सनसनी की वजह बनी हुई है।

सड़क हादसे में मरीज दंपति की मौत: तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारा कट, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी

जिला अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार
मृतक अरविंद का पोस्टमार्टम चंदेरी के सिविल अस्पताल में हुआ है, वहीं घायल कलावती, रामस्वरूप और आरोपी आनंद का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तनाव की स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात है। उधर, एसडीओपी चंदेरी शैलेन्द्र शर्मा ने मौके का जायजा लिया है।

जाको राखे साईंया, मार सके न कोय
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आनंद पहले ही ससुराल आकर सोनम से मारपीट कर चुका था। इस बार वह सोनम की हत्या के इरादे से ही आया था। इसलिए पहले से चाकू साथ लाया। सोनम के पेट में आठवें माह का गर्भ है। आनंद ने सोनम की बुआ के पेट ही पेट में चाकू से वार किए हैं। यदि यह हमला सोनम पर हुआ होता तो उसके बच्चे सहित उसकी जान चली जाती। किंतु इस दुनिया में जिसको आना है, उसे आने से कोई नहीं रोक सकता। चंदेरी में इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

महज डेढ़ वर्ष पहले हुआ था प्रेम विवाह
परिजनों ने बताया है कि आनंद और सोनम ने प्रेम विवाह किया था। विवाह को महज डेढ़ वर्ष का समय हुआ है। सोनम पति की मारपीट से तंग आकर मायके में पिछले तीन माह से रह रही थी। माता पिता का सोचना था कि प्रसव के समय उसकी देखभाल यहां अच्छे से हो जायेगी। किंतु इससे पहले ही आनंद ने रिश्तों का कत्ल कर दिया।

भगवान भरोसे चल रही है इंडियन रेलवे: गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के वेंडर पर चाकू से हमला, यात्रियों में फैली दहशत, ट्रेन में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 

सामने आई पुलिस की दरियादिली
चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन की दरियादिली इस घटना में सामने आई है। बताया गया है कि जब घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया तो मौके पर एम्बुलेंस नहीं मिली तो थाना प्रभारी ने उनकी निजी कार से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद भी पुलिस मौके पर रात एक बजे तक मौजूद रही। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है वारदात महज पंद्रह मिनट में घटित हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H