नई दिल्ली। मां-बाप के अलग होने का असर बच्चों का पड़ता है, यह जगजाहिर बात है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक और पूर्व भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के अलग से उनके बेटे इजहान पर पड़ा है. शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद इजहान तीन दिनों तक स्कूल नहीं गया. बच्चे की परेशानी को देखते हुए सानिया मिर्जा उसे लेकर दुबई से वापस भारत लौट आई है. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : कार्यक्रम देखकर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, जशपुर में पांच हैवानों ने दिया वारदात को अंजाम

शोएब और सानिया के बीच लंबे समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. काफी लंबे समय से दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही थी. इस बीच शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचाकर तमाम अफवाहों को हकीकत में तब्दील कर दिया. लेकिन शोएब की इस हरकत से उनका बेटा हजहान परेशान हो गया है.

इसे भी पढ़ें : JOB NEWS : शिक्षकों की भर्ती के लिए इस राज्य में निकली 5 हजार से अधिक वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, जानिए कैसे करें अप्लाई

पाकिस्तानी चैनल डेली पाकिस्तान की एक वीडियो में बताया जा रहा है कि पांच साल का इजहान ने शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद 3 दिन तक स्कूल नहीं गया, क्योंकि उसके क्लासमेंट उसे चिढ़ा रहे थे. यही नहीं डेली पाकिस्तान ने इस बात का भी खुलासा किया कि जिस दिन शोएब मलिक ने तीसरा निकाह किया, उस दिन इजहान 18 सूरते कुरान की हिफ्ज कर चुके थे. यानी याद कर चुके थे.

इसे भी पढ़ें : कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखा भारत की ताकत का नजारा, PM Modi ने शेयर ये तस्वीरें

इसके साथ ही एक और खबर मीडिया में चल रही है, जिसके अनुसार, शोएब मलिक ने अपनी तीसरी शादी में अपनी मां और बहनों को भी शामिल नहीं किया. वहीं दूसरी ओर शोएब के परिवार की हमदर्दी सानिया के साथ नजर आ रही है. बताया जाता है कि शोएब मलिक के परिवार से सानिया को कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई. शोएब के पूरे परिवार ने उनका काफी साथ दिया है.