Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में पिता से नाराज एक पुत्र ने गोली मारकर अपने ही पिता की हत्या कर दी थी. अब मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी वसारत गांव का है, जहाँ 11 नवंबर को मुर्गा फार्म संचालक हरिहर भगत की अज्ञात अपराधियों द्वारा कई गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

शैलेंद्र कुमार ने दर्ज कराया था मुकदमा

मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां एक तरफ साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार मामले की जांच में जुटे थे. वहीं दूसरी तरफ सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की थी. मामले में मृतक हरिहर भगत के दूसरे पुत्र शैलेन्द्र कुमार के द्वारा साहेबगंज थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें एक अधिवक्ता को नामजद किया गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के नामजद आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

लगातार जांच में जुटी रही पुलिस

इसके बावजूद पुलिस मामले को लेकर लगातार अनुसंधान में लगी हुई थी .इसी बीच तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर अब पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मृतक हरिहर भगत के सबसे छोटे पुत्र बालेन्द्र भगत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार मृतक हरिहर भगत के पुत्र बालेन्द्र भगत से जब पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी बालेन्द्र भगत ने बताया कि, वह तीन भाई हैं, जिसमें वह सबसे छोटा है. उसका बड़ा भाई बाहर रहता है, जबकी बीच वाले भाई कौशलेंद्र कुमार के साथ पिता जी रहते थे.

पिता से नाराज चल रहा था बालेंद्र भगत

गिरफ्तार बालेन्द्र भगत ने बताया कि वह पैसा कमा कर अपने पिता को देता था, लेकिन जो भी चीज पिता के द्वारा खरीदा जाता था. चाहे वह जमीन हो या फिर अन्य कोई सामान. सब इसके पिता अपनी बहू के नाम से खरीदते थे. इसी बात को लेकर मृतक हरिहर भगत का छोटा पुत्र बालेन्द्र भगत अपने पिता से नाराज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- कल आएगा बिहार उपचुनाव का परिणाम, चारों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

इतना ही नहीं, वह इसी बात को लेकर अपने पिता पर गोलियां बरसा दी और कई गोली मारने के बाद वह चाकू से भी अपने पिता पर वार किया था. जिसके कारण हरिहर भगत की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उस चाकू को भी बरामद कर लिया है. अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में खेला करने को तैयार असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी के संपर्क में हैं कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता