गाजियाबाद के मोदीनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार देर रात एक युवक खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। यह बात सुनते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें: यारों से साथ अंतिम सफरः सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्त की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग
पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के फफराना रोड स्थित जनता कॉलोनी की है। यहां रहने वाले वेद प्रकाश आबकारी विभाग में दरोगा पद से रिटायर हुए थे, जिनकी कुछ समय पहले मौत हो गई। वेद प्रकाश की 5 बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, और एक बेटा राहुल शर्मा है।
इसे भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल आत्महत्या केस: दारोगा और सिपाही पर FIR दर्ज, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पेंशन और मकान को लेकर लड़ाई
राहुल अपनी पत्नी, मां और बेटे के साथ रहता है। राहुल का अपनी मां से लंबे समय विवाद चल रहा था। मां अपनी पेंशन का पैसा बेटियों को देती थी, जिससे राहुल नाराज रहता था। राहुल को यह भी शक था कि मां मधु कहीं मकान बेटियों के नाम न कर दे।
इसे भी पढ़ें: यारों से साथ अंतिम सफरः सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्त की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग
पत्नी को मायके भेजने के बाद वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को राहुल ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था। उसके बाद शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे उसने घर में मौजूद दरांत से अपनी मां पर हमला कर दिया। मां का गला काट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद मां के शव के पास बैठा रहा बेटा
राहुल ने मां की हत्या के बाद काफी देर तक शव के पास बैठा रहा। फिर थोड़ी देर बाद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि “साहब, मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है, घर में लाश पड़ी है।” आरोपी बेटे की बात सुनकर पुलिस सन्न रह गई। मौके पुलिस पहुंचकर शव को बरामद किया।
इसे भी पढ़ें: नींद में मौत से सामनाः तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 यात्रियों का हाल देख चीख पड़े लोग
पुलिस ने घर से खून से सना दरांत बरामद किया
कमरे में खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने तुरंत मौके को सील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घर से खून से सना दरांत मिला, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: पत्नी के प्रेमी को फंसाने की रची साजिश: पिता ने बेटे को सड़क पर पटककर मार डाला, चौंकाने वाला खुलासा…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


