दिल्ली. देश की राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर भले ही तमाम दावे किए जाते हों, लेकिन हकीकत इससे अलग है, क्योंकि यहां एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक एक युवती को बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को जांच के आदेश दिए.

ताजा जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लड़की को बेरहमी से पीटने वाले रोहित तोमर के खिलाप दुष्कर्म का केस भी दर्ज कर लिया है.

बता दें कि वीडियो में एक युवक एक लड़की की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने लड़की की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस थाने का मामला होने से इनकार कर रही है.

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है इस वीडियो को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाने में बनाया गया है साथ ही वीडियो में लड़की की पिटाई करने वाला आरोपी युवक पुलिस अधिकारी का बेटा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, युवक रोहित बेरहमी से लड़की की पिटाई कर रहा है और दशहत में लड़की इसका विरोध नहीं कर पा रही. इस पूरी घटना के दौरान एक लड़का वीडियो बना रहा है. हालांकि, पीछे से आवाजें भी आ रही हैं कि रहने दो-छोड़ दो. बावजूद इसके आरोपी रोहित उस लड़की को गालियां देने के साथ पीट भी रहा है. बताया जा रहा है कि रोहित के पिता दिल्ली पुलिस में हैं और पिता-पुत्र दिल्ली के रामनगर में रहते हैं.