दिल्ली. कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो इन दिनों सात दिन के भारत दौरे पर हैं. पूरी दुनिया की लड़कियां ट्रूडो की खूबसूरती औऱ सादगी पर फिदा हैं. माना जा रहा था कि उनके इंडिया दौरे पर भी ट्रूडो की लेडी फैंस अपने हीरो की एक झलक पाने को बेताब होंगी.

इंडिया में हर कोई ट्रूडो की फैन फालोइंग को लेकर बात कर रहा था. कल वे भारत के दौरे पर देश पहुंच गए लेकिन इस बार ट्रूडो की जगह लोगों के दिल चुरा लिए उनके नटखट औऱ मासूम बेटे हैड्री ने. सोशल मीडिया पर हैड्री के दीवानों की क्यूट फोटो खूब वायरल हो रही है.

जैसे ही हैड्री इंडिया पहुंचे उनकी मोहक शैतानियों ने लोगों का दिल जीत लिया. लड़कियां भी सिर्फ हैड्री के ही गुण गा रही थी. इस बार अभी तक किसी ने भी जस्टिन ट्रूडो की बात भले ही न की हो लेकिन उनके बेटे की हर चरफ चर्चा हो रही है.