लुधियाना। जिले के खन्ना जैसे छोटे से शहर से निकलकर कमलप्रीत सिंह इटली में स्पेस साइंटिस्ट बन गए हैं. अंतरिक्ष उन्हें बचपन से ही बहुत लुभाता था, यही वजह है कि उन्होंने इसी में अपना करियर बनाने का सोचा. वे अंतरिक्ष विज्ञान में बड़ी खोजें करना चाहते हैं. उनका सपना स्पेस में खुद भी जाने का है.
कमलप्रीत सिंह स्लैच ने इटली में स्पेस और एस्ट्रोनॉट्स में मास्टर डिग्री पूरी की है. उन्होंने देश का नाम रोशन कर दिया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय को जल्द मिलेंगे नए कुलपति, चयन प्रकिया पूरी
रोम से मास्टर्स डिग्री
कमलप्रीत सिंह पंजाब के अकेले ऐसे स्टूडेंट हैं, जिन्होंने इस विषय में इटली में मास्टर डिग्री पूरी की है. उनके पिता का नाम दविंदर सिंह और मां का नाम जतिंदर कौर है. उन्होंने बताया कि कमलप्रीत ने इटली के रोम शहर से अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी की है. वे सपैनजा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हैं. उनका परिवार खन्ना के कृष्णा नगर में रहता है. उनके परिवार के पास बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
T.S. Singhdeo Reacts to Keshav Desiraju’s Death On Twitter
अंतरिक्ष में जाने का सपना
कमलप्रीत सिंह ने फोन पर बताया कि वे पहले से ही स्पेस साइंटिस्ट बनकर बड़ी खोजें करने की इच्छा रखते हैं. एक सपना अंतरिक्ष की उड़ान भरने का भी है. विश्वास है कि यह भी पूरा होगा. इसी कारण उन्होंने स्पेस विषय पर अपनी पढ़ाई पूरी की है. वे चांद पर जाने की इच्छा रखते हैं, ताकि इससे संबंधित खोज कर सकें. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि वे पीएचीडी करने के साथ अपने खोज कार्य भी जारी रखेंगे. वे नासा की टीम का मेंबर बनने की भी इच्छा रखते हैं.