बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर आ रही है. ‘सन ऑफ सरदार’ बनाने वाले फेमस डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके 18 साल के जवान बेटे की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. ये दुर्घटना 23 नवंबर मुंबई के विले पार्ले के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई है. जब ये हादसा हुआ तो अश्विनी धीर गोवा में IFFI में अपनी आने वाली फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रीमियर के लिए गए हुए थे.

डायरेक्टर के बेटे की मौत

बता दें कि डायरेक्टर के बेटे का नाम जलज धीर (Jalaj Dhir) था. वह अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकले थे, लेकिन वो लौटकर नहीं आए. रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के बेट जलज धीर (Jalaj Dhir) अपने 18 साल के तीन दोस्त साहिल, सार्थ और जेडन के साथ ड्राइव पर निकले थे. साहिल उस वक्त गाड़ी चला रहे थे. बताया गया कि उन्होंने शराब पी हुई थी. ऐसे में उन्होंने बेकाबू होकर गाड़ी चलाई और सहारा स्टार होटल के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से क्रैश हो गई. इस एक्सीडेंट में साहिल और जेडन की जान तो बच गई है, लेकिन जलज और सार्थ अब इस दुनिया में नहीं है. दोनों गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे थे. उन्हें गंभीर चोटें आई थी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला

ये रिपोर्ट दावा करती है कि तीनों दोस्त 22 नंवबर को करीब 11 बजे जलज के घर गए थे. फिर 23 नवंबर की तड़के 3.30 बजे उन्होंने ड्राइव पर जाने का फैसला लिया. शुरुआत में जेडन गाड़ी चला रहे थे और फिर साहिल ड्राइविंग सीट पर आ गए. दोस्तों ने साहिल के दोस्त पर शराब भी पी थी. साहिल ने बताया कि वह 120-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे. बताया तो ये भी जा रहा है कि साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

कौन हैं अश्विनी धीर

अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) टीवी से लेकर हिंदी सिनेमा में काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में आई वन टू थ्री, अतिथि तुम कब जाओगे से लेकर सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में बनाई है. उन्होंने साल 2017 में गेस्ट इन लंदन का भी डायरेक्टशन किया था. इतना ही नहीं, अश्विनी धीर ने लापतागंज, चिड़िया घर, नीली छरी वाले से लेकर कई सुपरहिट सीरियल को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.