राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में निधन हो गया है। घटना में CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका समेत अन्य 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वालों में सीहोर जिले के इछावर तहसील के ग्राम धामंदा के जवान जितेंद्र कुमार भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार नायक जितेंद्र के घर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। ग्रामीणों का जाना आना लगातार जारी है। ग्रामीणों के मुताबिक जितेंद्र 15 दिन पहले ही घर आए थे।
वहीं मध्यप्रदेश के सपूत की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने जवान जितेंद्र कुमार की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि- मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें। ।ॐ शांति।
मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।
।ॐ शांति। pic.twitter.com/M8i2NmzcWb— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 8, 2021
10 साल से भारत माता की कर रहे थे सेवा
जानकारी के अनुसार जितेंद्र वर्मा पिता शिवराज उम्र 35 वर्ष शामिल थे। जितेंद्र वर्मा लगभग 10 वर्ष पहले वायुसेना में गए थे। जवान जितेंद्र की शादी 15 वर्ष पहले सोनू वर्मा से हुई हैं। जितेंद्र वर्मा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें 4 साल की बिटिया और 1 साल का बेटा है1 हैं। जानकारी के अनुसार जवान जितेंद्र का एक छोटा भाई धर्मेंद्र भी हैं। और दो बहनें रंजना मनीषा जिनकी शादी हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले ही घर आए थे।
बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे। इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक