![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली. पिछले दो दिनो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नौजवान एक लड़की को बुरी तरह मार रहा है. लड़की खुद को बचाने की गुहार लगाती है लेकिन उसकी चीख कोई नहीं सुनता. खास बात ये है कि लड़का उस लड़की को थाने के भीतर बुरी तरह मारता है औऱ कानून के रखवाले गायब हैं.
इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो दिल्ली के तिलक नगर थाने का है. लड़की को बरी तरह मारने वाला शख्स रोहित तोमर है. जिसके पिता दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. कहावत है कि सैंय्या भये कोतवाल तो डर काहे का. शायद इस अपराधी किस्म के शख्स को भी अपने पिता की वर्दी के रसूख के बारे में पता है तभी उसको थाने का भी खौफ नहीं है.
सबसे शर्मनाक बात ये है कि इस अपराधी ने अपनी महिला दोस्त को ये वीडियो भेजा था. उसको धमकाने के लिए कि अगर वो लड़की इस अपराधी की शर्तों पर उससे दोस्ती नहीं करेगी तो उसका भी वही हश्र होगा जो तिलक नगर थाने के अंदर उस लड़की का किया है. खैर, लड़की ने दिलेरी दिखाते हुए उस अपराधी के वीडियो और उसकी करतूत को सार्वजनिक करते हुए तिलकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
मामले के तूल पकड़ते ही देश की सबसे तेज-तर्रार मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु की तो पता चला कि आरोपी के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा हैं औऱ वो आपराधिक किस्म का व्यक्ति है. लड़के की हरकतों से उसके परिजन भी परेशान हैं. अब पुलिस ने अपनी इज्जत उतरती देख आरोपी की तलाश शुरु की है औऱ कार्रवाई करने की बात कह रही है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E-Fdgz5f60Q[/embedyt]