Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला काको थाना क्षेत्र के मिश्रबीघा गांव का है, जहां संपत्ति विवाद को लेकर एक बेटे ने अपने पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक ने की थी दो शादियां
घटना कल शनिवार (20 दिसंबर) की है। पिता को गोली मारने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजू कुमार ने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियों से उसे बच्चे हैं। संपत्ति को लेकर पहली पत्नी कांति देवी के बेटे रौशन से उसका लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सीने, पेट और पैर में लगी गोली
कल शनिवार को मृतक अपने खलिहान में बैठा हुआ था। इसी दौरान रौशन अपने एक सहयोगी के साथ वहां पहुंचता और किसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो जाती है। इस बीच रौशन अचानक अपने पिता के उपर गोलियों की बौछार कर देता है। राजू कुमार के सीने, पेट और पैर में कुल 4 गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
ज्यादा खुन बहने की वजह से मौत
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है। परिजन और स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल राजू कुमार को जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें PMCH रेफर कर दिया। लेकिन पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही राजू की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया की ज्यादा खून बहने की वजह से राजू की मौत हुई है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की है। नगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार के HIV मरीजों को बड़ी राहत, प्रदेश में जल्द शुरू होंगे 5 नए ART सेंटर, सीतामढ़ी में मिले थे 7400 मरीज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


