दीपक कौरव, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर के बरमान में रहने वाला शुभम चौरसिया 5 जनवरी से लापता है। आज तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। घर पर रहने वाली उसकी बुजुर्ग मां अपने बेटे को लेकर बेहद परेशान है, क्योंकि घर में सिर्फ तीन सदस्य हैं, जिसमे शुभम का छोटा भाई और उसकी मां और घर का पूरा खर्च शुभम ही चलाता था। 

यह भी पढ़ें: इंदौर दूषित पानी मामला: रेसिडेंसी में हाईलेवल बैठक, नए बोरिंग पर रोक, 2-3 दिन में मिलेगा शुद्ध पानी, निगम में कर्मचारियों की होगी भर्ती

इतना ही नहीं, शुभम के लापता होने को लेकर निवासियों ने बरमान चौकी में एसपी के नाम से एक ज्ञापन भी दिया है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा है। अब बुजुर्ग मां ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से गुहार लगाते हुए अपने बेटे को ढूंढने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें: भगवा झंडा जलाने पर बवाल: हिंदू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे, इलाके में फैला तनाव, 2 आरोपी गिरफ्तार  

बरमान चौकी प्रभारी आशीष गुपचे ने कहा कि शुभम चौरसिया झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के शराब दुकान में काम करता था। रामगढ़ थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उसी दिन से वह लापता है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H