एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) शादी के बाद से ही अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में दिवाली पार्टी में उनकी उपस्थिति ने फिर से अटकलों को हवा दे दिया है. वहीं, अब प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन दिया है. इस पोस्ट के आखिरी फोटो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी नजर आ रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी को लेकर लिखी यह बात

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने एक मजेदार कैप्शन में लिखा है. उन्होंने लिखा ‘मानव इतिहास में सबसे लंबी गर्भावस्था का विश्व रिकॉर्ड मैंने बनाया है. हमारे मीडिया के अनुसार मेरी प्रेग्नेंसी 16 महीने की हो गई. केवल पेट के चारों ओर हाथ रखकर पोज देने के लिए उन्होंने मुझे प्रेग्नेंट मान लिया. हमारी प्रतिक्रिया के लिए अंतिम स्लाइड पर स्क्रॉल करें और इस दिवाली को अच्छे से मनाएं.’

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने अचानक मजाक में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के पेट पर हाथ रख दिया है. उनके इस इशारे को देखकर सोनाक्षी खुद भी हंस पड़ीं और वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Read More – No Entry 2 से Varun Dhawan ने किया किनारा, Boney Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दूसरे हीरो को …’

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी, जो 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पिछले साल 23 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर अपने प्रियजनों की मौजूदगी में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी किया था.