एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ (Son of Sardaar) के दूसरे भाग में अपनी अनुपस्थिति पर बात किया है. इस फिल्म के दूसरे पार्ट में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने मुख्य भूमिका निभाया था.

फिल्म को लेकर क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘जहां तक मैं देख सकती हूं कि सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) फिल्म के लिए वे विदेश गए थे. इसलिए वही किरदार कहानी का हिस्सा नहीं हो सकता था. आप केवल इसके लिए अपमानित महसूस नहीं कर सकते. आपको व्यावहारिक होना होगा और प्रत्येक फिल्म को एक अलग प्रोजेक्ट के रूप में लेना होगा.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को मुख्य भूमिका में देखा गया था. इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा (Vijay Kumar Arora) द्वारा निर्देशित किया गया था. इस कॉमेडी ड्रामा में अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के अलावा रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आए थे.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) में नजर आने वाली है. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद भी आया. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साउथ एक्टर सुधीर बाबू लीड रोल में दिखाई देंगे.