मुंबई. कैंसर से लड़ने के बाद, सोनाली भारत काफी समय पहले ही भारत आ गई थीं। हालांकि अभी उन्हें अपने आखिरी सेशन के लिए वापस अमरीका जाना है। इस बीच सोनाली बेंद्रे ने एक शानदार फोटोशूट करवाया है।

इसे देखकर फैन्स की आंखें भर आईं। वो खुश भी हैं और सोनाली पर उन्हें गर्व भी है। इस फोटोशूट में उनकी सर्जरी के निशान भी दिखाई दे रहे हैं और सोनाली ने इस बारे में खुलकर बात की है।

सोनाली ने बताया कि अब मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मैं ये चिंता नहीं करती हूं कि मैं टू पीस कैसे पहनूंगी या फिर मैं मोटी दिख रही हूं। उन्होंने बताया कि वो अपने शरीर को अब आराम देना चाहती हैं क्योंकि उसने काफी कुछ देख लिया है। सोनाली बेंद्रे को फिटनेस और सेहतमंद खाने के लिए जाना जाता था। लेकिन अब उनका मानना है कि मैं अपने शरीर के साथ खुश हूं।