टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev…Mahadev) में माता पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) इन दिनों अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी फोटोशूट की कई खूबसूरत फोटो अपने इंस्टाग्रम पर शेयर किया है.

सोनारिका भदौरिया का लुक

बता दें कि सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी फोटोशूट के लिए लेस क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहन रखा है. फोटोज में वो अपने पति विकास पाराशर (Vikas Parashar) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा छोटा सा प्यार बढ़ रहा है.’ सामने आए फोटोज में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनके पति ने भी उनकी तारीफ भी किया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में टीवी शो ‘तुम देना साथ मेरा’ (Tum Dena Saath Mera) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘पृथ्वी वल्लभ’ और ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ जैसे कई शो में काम किया. टीवी के अलावा एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्मों जैसे ‘जादूगाडु’ और ‘ईदो रकम आदो रकम’ में भी काम किया है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

सोनारिका और विकास की शादी

बता दें कि सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने व्यवसायी विकास पाराशर (Vikas Parashar) को लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2024 में दोनों ने शादी किया था. शादी के बाद एक्ट्रेस ने टीवी प्रोजेक्ट्स से दूरी बना लिया है. वहीं, अब ये उनका पहला बच्चा होने वाला है.