लखनऊ. वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. 7 नवंबर को वंदे मातरम् का रचना दिवस देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वंदे मातरम् (Vande Mataram) के 150 साल पूरे होने पर देशवासियों में उत्साह है. सम्पूर्ण भारत में एक विशेष प्रकार का स्फूरण है. यह स्फूरण देशभक्ति का है. भारतीय जनमानस के रोम-रोम को देशभक्ति की भावना से पुलकित करने वाला है. वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं है, यह देशभक्ति का प्रेरणापुंज है, यह मंत्र है. इसके शब्द बीज मंत्रों से आच्छादित हैं. यही वजह है कि जब यह अवतरित हुआ तब से आज तक भारत की एकता, विविधता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बना है.

लेकिन, जिस गीत ने राजनीतिक दूरियां मिटा दी थीं, उत्तर से दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक राष्ट्रीय एकता का संदेश और क्रांति की प्रेरणा दी. गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्त कराने के लिए क्रांति कर दी थी, लाखों युवाओं को क्रांति की मशाल हाथ में थमा दी थी और वे स्वतंत्रता का लक्ष्य लेकर निकल पड़े थे, उसी वंदे मातरम् को आज उसके मूल स्वरूप में स्वीकारोक्ति की आवश्यकता है. राजनीति में तुष्टिकरण के विद्रूप स्वरूप के वशीभूत कांग्रेस ने वंदे मातरम् को खण्डित कर दिया था. राजकीय स्तर पर केवल आरम्भिक दो छंद ही स्वीकार्य हैं. सम्पूर्ण और अखण्डित वंदे मातरम् आज भी राजकीय मान्यता से बाहर है. इसे राष्ट्रगीत का दर्जो तो है लेकिन, उसके केवल एक संक्षिप्त अंश को ही. भारत का जनमानस इस गीत के 150 साल पूरे होने पर इसके मूल स्वरूप को स्वीकार करने की इच्छा और आकांक्षा संजोए है.

इसे भी पढ़ें : जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं… सीतामढ़ी में सीएम योगी की हुंकार, बोले- बिहार में माफिया की उलटी गिनती शुरू

देशभक्ति की प्रबल भावना से जन्मा वंदेमातरम्

अंग्रेजों के शासन में भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता खण्डित की जा रही थी. समाज में भारतीयता के भाव को समाप्त करने या उसको छिन्न-भिन्न करने के लिए अंग्रेज तरह-तरह के हथकण्डे अपना रहे थे. उसी दौर में बंगाल के सरकारी अधिकारी बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के हृदय में अंग्रेज सरकार के एक फैसले से क्षोभ उत्पन्न हो गया. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के बाद ईस्ट इण्डिया कंपनी के हाथों से जब भारत का शासन ब्रिटिश सरकार ने सीधे अपने हाथों में लिया तो भारत में एक गीत गाना अनिवार्य किया गया. यह गीत था, “गॉड सेव द क्वीन”, इसमें ब्रिटेन की महारानी की रक्षा की ईश्वर से कामना की गई थी. इसे सरकारी स्तर पर कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में गाना अनिवार्य किया गया था. इस घटना से बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय बहुत आहत हुए, उनका हृदय अंग्रेजों के प्रति क्षोभ से भर उठा. उसी समय उन्होंने भारत माता की स्तुति में एक गीत लिखने का निश्चय किया.

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत चट्टोपाध्याय ने 7 नवम्बर 1875 को वंदे मातरम् की रचना कर दी. वंदे मातरम् को कांग्रेस के अधिवेशन में प्रथम बार कलकत्ता में 1896 में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर ने गाया. इसके बाद यह कांग्रेस के अधिवेशनों में परंपरागत रूप से गाया जाने लगा. वर्ष 1901 में भी कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया, यहां चरणदास ने गायन किया. वर्ष 1905 में वाराणसी में आयोजित अधिवेशन में सरला देवी ने गायन किया. वर्ष 1923 में गायन के समय इसका विरोध हुआ. वंदे मातरम् की प्रबल राष्ट्रीय भावना के प्रकटीकरण के लिए ही स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने अपने समाचार पत्र का नामकरण ही “वंदे मातरम्” किया. अंग्रेजों की गोली लगने से शहीद हुईं क्रातिकारी मांतगिनी हजारा ने “वंदे मातरम्” का उद्घोष करते हुए अपने प्राण त्याग दिये थे. जर्मनी में मैडम भीकाजी कामा ने “वंदे मातरम्” लिखा तिरंगा स्टेट गार्ड में फहराया था. इसे जब बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास “आनन्द मठ” में 1882 में शामिल किया तो यह क्रांति गीत बन गया.

इसे भी पढ़ें : श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, विधि-विधान से किया पूजन-अर्चन, सतुआ बाबा आश्रम में संतों से की भेंट

तुष्टिकरण से खण्डित हुआ वंदेमातरम्

इस गीत की यात्रा 7 नवम्बर 1875 से आरंभ होकर कई पड़ावों से होकर गुजरी है. इस यात्रा में गीत से अनन्य राष्ट्रभक्ति के ज्वार का देशव्यापी प्रसार शामिल है. तो वहीं गीत को अंग्रेजों के प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ा. भारत विभाजन की विचारधारा के पोषक वर्ग की मानसिकता को संतुष्ट करने के लिए इसे खण्डित किया गया. कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में 28 अक्टूबर 1937 को प्रस्तुत एक रिपोर्ट के बाद इसे खण्डित कर दिया गया. कांग्रेस ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जिसमें इसके कई महत्वपूर्ण अंशों को काट दिया गया और केवल आरम्भ के दो छंद ही स्वीकार किए गए. यह सब कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण हुआ. दरअसल, रामपुर के अली बन्धुओं का कांग्रेस में मुस्लिम नेता होने के कारण काफी दबदबा था. कांग्रेस उन्हें देश के प्रमुख मुस्लिम नेताओं के रूप में मान्यता देती थी. इन अली बन्धुओं के अनुरोध पर ही कांग्रेस ने खिलाफत आन्दोलन में भाग लेने का फैसला किया था.

अली बन्धुओं में छोटे भाई मौलाना मोहम्मद अली जौहर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. उनकी अध्यक्षता में आन्ध्र प्रदेश के काकानीडा में 28 दिसम्बर 1923 से एक जनवरी 1924 तक अधिवेशन हुआ था. अधिवेशन में परंपरागत रूप से “वंदेमातरम्” गायन होना निश्चित था. इसके लिए प्रख्यात संगीतज्ञ, गायक पंडित विष्णु दिगम्बर पुलस्कर उपस्थित हुए थे. उन्होंने जैसे ही गायन आरम्भ किया तो अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे मौलाना मोहम्मद अली जौहर ने विरोध कर दिया. उन्होंने गायन रोकने को कहा किन्तु वे नहीं रूके और पूरा वंदेमातरम् गायन किया. लेकिन, क्षुब्ध होकर मौलाना जौहर मंच छोड़कर चले गए. इस विरोध का कांग्रेस के तत्कालीन अन्य नेताओं नेताओं पर गहरा प्रभाव हुआ. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में धार्मिक एकता बनाए रखने के लिए मौलाना जौहर की मांग पर एक समिति बना दी. इसी समिति की रिपोर्ट के आधार पर वंदेमातरम को खण्डित किया गया. इसके साथ ही इसे अनिवार्य गायन से भी मुक्त कर दिया गया. यही खण्डित वंदेमातरम् 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा ने राष्ट्रगीत के रूप में स्वीकार किया. वंदेमातरम् को राष्ट्रगीत के समकक्ष मान्यता देने का फैसला संविधान सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने सुनाया था.

इसे भी पढ़ें : ठगी की दुकान खोलकर चुनाव के बहाने… CM योगी ने महागबंधन पर बोला हमला, जानिए किसे बताया ‘पांच पांडव’

वंदेमातरम् का विभाजन इस आधार पर कर दिया गया कि इसमें दुर्गा, सरस्वती की स्तुति है. जब हम भारत माता को ही दुर्गा और सरस्वती के रूप में देख रहे हैं तो विरोध औचित्यहीन है. अगर कुछ दिन बाद कोई यह कहने लगे कि भारत माता की जय भी नहीं बोलेंगे, इसमें तो देश को माता कहा गया है तो क्या हम इस विरोध के आगे भी झुक जाएंगे? किसी का अपना तर्क और मत हो सकता है लेकिन, राष्ट्रीय जनमानस की प्रबल इच्छा और भावना को समझते हुए ही फैसला लिया जाना चाहिए. ये 7 नवंबर “अखण्ड वंदेमातरम् संकल्प दिवस” बन जाए तो एक बार फिर आनन्द मठ का वंदेमातरम् ही देश में गूंजेगा.