शब्बीर अहमद, भोपाल। सोनिया भारद्वाज की आत्महत्या मामले में आरोपों से घिरे पूर्व मंत्री उमंग सिंघार अब सामने आ गए हैं। सिंघार ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। सोनिया एक अच्छी मित्र थी, भविष्य में हम दोनों परिवार मिलकर शादी करने वाले थे। कौन नहीं चाहता गृहस्थ जीवन हो।
सिंघार ने सरकार पर परेशान करने और राजनीति किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्या कारण है सरकार परेशान कर रही है, सोनिया के बेटे और मां का बार-बार बयान करा रही है। सुसाइड नोट में कोई जिक्र नहीं, किसी तरह का कोई आधार नहीं है। सरकार सीधे-सीधे मामले पर पॉलिटिक्स करना चाह रही है। उन्होंने कहा, शनिवार को सोनिया से आखिरी बार बात हुई थी, जब तक सब ठीक था। पुलिस इस मामले में जो सहयोग चाहेगी वह दूंगा।
उधर मृतिका सोनिया भारद्वाज के बेटे आर्यन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उमंग सिंघार से रिश्ते को लेकर पूरे परिवार को मालूम था। जल्दी एक दो महीने में दोनों शादी करने वाले थे। शादी को लेकर परिवार के लोग भी सहमत थे। आर्यन ने कहा कि आत्महत्या की घटना से 1 दिन पहले ही मां से बात हुई थी। उमंग सिंघार को लेकर न कोई शिकायत है और न ही कोई शक है। मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं है। आर्यन ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिये हुई थी।
आपको बता दें पूर्व पिछले महीने भर से पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में रह रही सोनिया भारद्वाज ने कल रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।