राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पूर्व मंत्री के बचाव में कांग्रेस सामने आ गई है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने डीजीपी से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में कार्रवाई की जा रही है। अब इस मामले में सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसे सोनिया भारद्वाज का सुसाइडल नोट बताया जा रहा है।

इस कथित पत्र में महिला ने पूर्व मंत्री को लेकर कई बातें लिखी है साथ ही अपने बेटे आर्यन को भी उसने पत्र में संबोधित किया है। लल्लूराम डॉट कॉम इस कथित सुसाइडल नोट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस पत्र में जो भी लिखा गया है, हम उसे हूबहू वैसा ही प्रस्तुत कर रहे हैं।

इस पत्र को पढ़ने से पहले बता दें, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार महिला की आत्महत्या के बाद सामने आए थे और उन्होंने बताया था कि वे दोनोंं जल्दी ही शादी करने वाले थे। उधर सोनिया भारद्वाज के बेटे ने बताया था कि उसकी मां और सिंघार की मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिये हुई थी।

यह लिखा है पत्र में

अब मैं और सहन नहीं कर सकती। मैंने अपनी तरफ से सब कुछ किया पर उमंग को गुस्सा बहुत ज्यादा है। मुझे डर लगता है, वह मुझे अपनी लाइफ में जगह नहीं देना चाहता। उसकी किसी भी चीज को टच करो तो उसको बुरा लगता है। इस बार भी मैं ही जबरदस्ती भोपाल आई, वह तो चाहता ही नहीं था कि मैं भोपाल आऊं। आर्यन Sorry मैं तेरी लाइफ के लिए कुछ नहीं कर पाई। पूरी लाइफ ट्राई किया आर्यन की लाइफ सेट करूं पर नहीं कर पाई।

मैं जो कुछ भी कर रही हूं अपनी मर्जी से कर रही हूं किसी की कोई गलती नहीं है। उमंग आपके साथ मैंने सोचा था लाइफ सेट हो जाएगी। I LOVE YOU कोशिश की एडजस्ट करने की पर आपने जगह नहीं दी मुझे अपनी लाइफ में। आर्यन Sorry, I LOVE YOU.

इसे भी पढ़ें ः सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामला, पूर्व मंत्री सिंघार आए सामने, बोले- हम दोनों शादी करने वाले थे