रायपुर। गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा से एसपीजी को हटाए जाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद सोनिया गांधी ने एसपीजी के डायरेक्टर को पत्र लिखकर 28 सालों की अनवरत सेवा के लिए आभार व्यक्त किया है.
बतौर कांग्रेस संसदीय पार्टी के चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने एसपीजी के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा को लिखे पत्र में कहा कि हमारी सुरक्षा जब से एसपीजी को सौंपी गई थी, तब से हमारा परिवार अपनी सुरक्षा सुरक्षित हाथों में होने को लेकर आश्वस्त था. बीते 28 सालों का एक-एक दिन हमने उच्च स्तरीय व्यावसायिकता, कार्य के प्रति समर्पण और गंभीरता को अनुभव किया है. एसपीजी एक उत्कृष्ट बल है, इसके सदस्यों ने प्रत्येक कार्य में साहस और देशप्रेम के जज्बे से किया. इस समर्पण, विवेक और व्यक्तिगत देखभाल के लिए मैं अपने पूरे परिवार की ओर से एसपीजी का आभार व्यक्त करती हूं.