रायपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल हुए. वर्चुअल बैठक में कोरोना संकट पर व्यापक चर्चा हुई.  भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की स्थितियों की जानकारी दी.

सोनिया गांधी ने कोरोना से बचाव को लेकर कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए. उन्होंने नेताओं से वैक्सीन, इंजेक्शन की उपल्ब्धता की जानकारी ली. बैठक में सोनिया गांधी ने कई सुझाव दिए.

सोनिया गांधी ने कहा कि टीकाकरण के लिए आयु सीमा पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करे. 25 वर्ष की आयु सीमा वालों का टीकाकरण किया जाए. अस्थमा, एनजाइना, मधुमेह, किडनी और यकृत जैसी बीमारी वालों का भी टीकाकरण हो. कोविड-19 के दवाइयों और उपकरण को जीएसटी से मुक्त किया जाना चाहिए. अभी 12 प्रतिशत तक जीएसटी लिया जा रहा है, जो अमानवीय है. दैनिक मजदूरों को 6 हजार मासिक सहायता दिया जाना चाहिए.