नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली हैं. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) समेत 14 सांसदों ने भी आज राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. नए संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने नए संसद भवन में उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान सोनिया गांधी से मिलने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे थे.

सोनिया ने राजस्थान से उच्च सदन के सदस्य के रूप में तो वैष्णव ने ओडिशा से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजय माकन, उत्तर प्रदेश से BJP नेता आरपीएन सिंह और पश्चिम बंगाल से भाजपा के समिक भट्टाचार्य उन 14 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में आज शपथ ली.