Sonia Gandhi On PM Modi Foreign Policy: कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गाजा (Gaza) के वर्तमान हालातों पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। सोनिया गांधी ने गाजा में इजरायली रक्षा बलों (IDF) द्वारा लगाई गई सैन्य नाकेबंदी और वहां के हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस नाकेबंदी ने गाजा के हालातों को और भी भयावह बना दिया है, जहां लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायली रक्षा बलों क्रूर रणनीति ने गाजा में रहने वाले लोगों को भूख, बीमारी और अभाव के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

सोनिया गांधी ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के लिए लिखे अपने लेख में इस नाकेबंदी को इंसानियत के खिलाफ एक जघन्य अपराध करार दिया है। साथ ही इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा, “इजरायल द्वारा गाजा के लोगों पर लगातार जुल्म किए जा रहे हैं जबकि इस पर प्रधानमंत्री मोदी की शर्मनाक चुप्पी बेहद निराशाजनक है। यह नैतिक कायरता की पराकाष्ठा है. अब वक्त आ गया है कि वे स्पष्ट और साहसिक शब्दों में उस विरासत की ओर से जोरदार आवाज उठाएं, जिसका प्रतिनिधित्व भारत हमेशा से करता आया है। इस मुद्दे पर ग्लोबल साउथ फिर से भारत के नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहा है।

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद ने अपने लेख में लिखा कि गाजा में इजरायली रक्षा बलों ने न केवल सैन्य अभियान तेज किए हैं, बल्कि दवाओं, भोजन और ईंधन जैसी आवश्यक आपूर्तियों को भी जानबूझकर बाधित किया है। इस क्रूर रणनीति ने गाजा में रहने वाले लोगों को भूख, बीमारी और अभाव के कगार पर लाकर खड़ा किया है।

‘बुनियादी ढांचे को किया नष्ट’

गांधी ने अपने लेख में लिखा, ‘नाकेबंदी ने गाजा के बुनियादी ढांचे को अंधाधुंध तरीके से नष्ट कर दिया है। आम नागरिकों का बेरोकटोक नरसंहार एक मानव निर्मित त्रासदी को जन्म दे चुका है।

‘जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं लोग’

ये नाकेबंदी न केवल गाजा के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही है, बल्कि उनके जिंदा रहने के अधिकार को भी छीन रही है। अस्पतालों में दवाओं की कमी, भोजन की अनुपलब्धता और ईंधन की किल्लत ने लाखों लोगों को जिंदगी और मौत के बीच जूझने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने इसे भूख से मरने को मजबूर करने की रणनीति करार देते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m